मांस – मटन की दुकाने हटाएं , महापौर श्री टटवाल की अध्यक्षता में हुई एमआईसी बैठक

उज्जैन, नगर निगम मेयर इन काउन्सिल की महत्वपूर्ण बैठक महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें कार्य सूची के विभिन्न प्रकरणों पर विचार विमर्श करते सकारात्मक निर्णय पारित किये गए।
बैठक में सूचि के प्रस्ताव विश्व के सबसे बड़े जीरो वेस्ट ईवेन्ट शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम अंतर्गत क्रय की गई सामग्री की राशि का भुगतान करने, निगम के विभिन्न विभागों (मय स्वास्थ्य विभाग) में आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से कर्मचारी पदस्थ किये जाने हेतु निविदा आमंत्रण एवं पूर्व से नियुक्त आउटसोर्स एजेन्सी की अनुबंध अवधि में वृद्धि करने के संबंध में, वार्ड क्रमांक-42 स्थित भक्त नगर के पास टेलिफोन ऑफिस के बगल से सेठी नगर पहुच मार्ग का नामकरण पूर्व पार्षद स्व. श्रीमती रजनी कोटवानी के नाम से किये जाने के संबंध में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, द्वारा प्रस्तावित एवं श्रीमती अंजली बालकृष्ण पटेल, पार्षद वार्ड क्रमांक 42 तथा श्री जितेन्द्र कुवाल, पार्षद वार्ड क्रमांक-39 द्वारा समर्थित प्रस्ताव, वार्ड क्रमांक 42 स्थित अल्कापुरी उद्यान का नामकरण पूर्व विधायक स्व. श्री भूरेलाल फिरोजिया जी की स्मृति में उनके नाम से किये जाने के संबंध में श्रीमती अंजली बालकृष्ण पटेल पार्षद वार्ड क्रमांक 42 द्वारा प्रस्तावित तथा श्री जितेन्द्र कुवाल, पार्षद वार्ड क्रमांक-39 द्वारा समर्थित प्रस्ताव पर यथोचित स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्री अनिल गुप्ता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेन्द्र कुवाल, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबुलाल वाघेला, आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, अपर आयुक्त श्री आशिष पाठक, श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित रहे।
मांस मटन दुकाने हटाएं
कार्य सूचि के अतिरिक्त विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि मेरे द्वारा दिये गए निर्देश अनुसार महाकाल मंदिर पहुंच मार्गो पर हो रहे मांस, मटन-चिकन के अवैध व्यवस्था के विरूद्ध कार्यवाही आरंभ की गई थी, जो वर्तमान में प्रचलित नहीं हैं। सम्बंधित अधिकारी कार्यवाही पुनः आरंभ करें और अवैध रूप से संचालित हो रही समस्त दुकानों को महाकाल मन्दिर पहुंच मार्गो विशेषकर बैगम बाग और तोपखाना क्षैत्र से हटाया जाना सुनिश्चित करें।
कम्युनिटि हॉल लीज पर दें
सम्पूर्ण शहर में निगम के सामुदायिक भवनों को लीज पर दिये जाने के सम्बंध में नियम शर्ते, दर इत्यादि का उल्लेख करते प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। जब तक लीज सम्बंधी कार्यवाही पूर्ण नही होती तब तक सामुदायिक भवनों का संचालन संधारण व्यवस्थित किया जाए और ऑन लाईन बुकिंग भी आरंभ की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना बुक कराए किसी भी स्थिति में सामुदायिक भवनों का उपयोग ना हो।