निगम उपायुक्त द्वारा घी मंडी स्थित ट्रांसपोर्ट पर की छापामार कार्यवाही

उज्जैन: नगर निगम उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा शनिवार रात्री सूचना मिलने पर करीब 01.00 बजे घी मंडी स्थित केनरा बैंक के पास शुजालपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कम्पनी सुष्मिता एग्रो फूड्स पर नगर निगम की टीम के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए लोडिंग वाहन से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित डिस्पोजल ग्लास के 50 से अधिक संख्या में बॉक्स बरामद किए है।
उज्जैन को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए जहां एक और नगर निगम व जनप्रतिनिधि गण कार्य कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कतिपय व्यापारियों द्वारा समझाईश के बाद भी अमानक स्तर की सिंगल यूज़ प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है साथ ही बड़े पैमाने पर बाहर से प्लास्टिक के डिस्पोजल मंगवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता ने बताया कि जानकारी लगी की घी मंडी क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक को लोडिंग वाहन में लाद कर कहीं भेजा जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जब लोडिंग वाहन चेक किया तो उसमें 50 से ज्यादा कार्टून डिस्पोजल ग्लास पाएं गए जो की प्रतिबंधित प्लास्टिक के है सभी गैरकानूनी माल को जप्त कर गोडाउन में ही रखवा दिया जाकर गोडोन को सील किया गया।