निगम द्वारा आयोजित की गई स्वच्छता कार्यशाला जन प्रतिनिधि व पत्रकार हुए सम्मिलित

उज्जैन: एक बार फिर हमारा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण की कड़ी परीक्षा के अंतिम दौर में है। शहर को अपने नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है, कृपया नगर हित में सकारात्मक भूमिका निभाते हुए सहयोग प्रदान करें।
यह अनुरोध किया है महापौर श्री मुकेश टटवाल ने। निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यशाला को संबोधित करते हुए महापौर श्री टटवाल ने कहा कि नगर निगम अपने अमले और संसाधनों के साथ सफाई और स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। संपूर्ण शहर में सड़कों, गलियों, नाले नालियों की सफाई निरंतर जारी है, कचरा कलेक्शन वाहन घरों और दुकानों पर पहुंच कर कचरा एकत्र कर रहे हैं, विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल स्थापित हैं। हमारे पास शहर के मान से पर्याप्त संसाधन और कर्मचारी हैं किंतु बड़ी संख्या में पधारने वाले श्रद्धालुजन के निरंतर आगमन के चलते हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं, जिनका मुक़ाबला करने के लिए हमें आप सबके साथ ही आम नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है। आपने शहर के पत्रकारगण और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को नंबर वन पर लाने के लिए आप सकारात्मक भूमिका निभाएं और शहर के नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले सवालों का सकारात्मक उत्तर देने हेतु प्रेरित करें।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि उज्जैन नगर पालिक निगम का यह 25 वां ज़ीरो वेस्ट इवेंट है। शहर के नागरिक भी प्रेरित हो कर इस प्रकार के इवेंट कर रहे हैं। आपने कहा कि नगर निगम बड़े पैमाने पर सफाई स्वच्छता के क्रम में विभिन्न कार्य कर रहा है, हमारे प्रयास जारी हैं, किंतु सफलता के लिए नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।
स्वास्थ्य विभाग प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान ने अपने स्वागत भाषण में सभी आगंतुओं कर स्वागत करते हुए सर्वेक्षण में सहयोग का अनुरोध किया।
नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते कहा कि निगम का अमला बहुत अच्छा कार्य कर रहा है किंतु सफ़लता का प्रमाण पत्र नागरिक देते हैं। हमें मिल जुलकर नगर हित में अपनी भूमिका निभाना है।
कार्यशाला के आरंभ में महापौर श्री मुकेश टटवाल, आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, स्वास्थ विभाग प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान और सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुलमी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कंसलटेंट सुश्री गरिमा गोस्वामी ने सर्वेक्षण संबंधी जानकारी का प्रस्तुतिकरण किया। संचालन जन सम्पर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी ने तथा आभार अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर ने प्रकट किया।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में पत्रकारगण के साथ एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री राजेश बाथम, श्रीमती अंजलि बालकृष्ण पटेल, श्रीमती भारती विजय चौधरी, श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती आशिमा गौरव सेंगर, श्रीमती निर्मला करण परमार, श्रीमती बबीता घनश्याम गौड, श्री राजेंद्र कुंवाल, सहित बड़ी संख्या में निगम अधिकारी कर्मचारीगण सम्मिलित रहे।