थाना महिदपुर पुलिस ने किया टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष प्राथमिकता दी जाकर अपराधियों के विरुद्ध धरपकड का अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया वअनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पिंटू बघेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माहिदपुर श्री सुरेन्द्र सिंह गरवाल व टीम द्वारा टायर चोरी करने वाले 05 आरोपियों को मश्रुका सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना महिदपुर में फरियादी निवासी नागोरी काँलोनी महिदपुर ने थाना महिदपुर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 07,08.07.2023 की दरम्यानी रात्रि में फरियादी के खडे ट्राला से चार टायरों को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 378/2023 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना दिनांक 24.07.2023 को महिदपुर निवासी पांच संदेहियों को अपराध सदर के सम्बन्ध में गहन पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों से कुल 4 टायर मय डिक्स के कीमती करीबन 90 हजार रुपये की मश्रुका जप्त की गयी। व आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त आरोपीगण महिदपुर निवासी होकर आटो गैरेज व ट्रक चलाने का काम करते है, जिनका रात्रि में महिदपुर क्षेत्र में आवागमन चलता रहता है। जिसमें रात्रि के समय हो जाने पर इस गैंग के दो सदस्य घटना स्थल के आस पास खड़े होकर आने-जाने वाले व्यक्तियों व पुलिस की निगरानी करते है। जिसमें कोई संदेह होने पर अपने अन्य साथियों को इसकी सूचना देते है व गैंग के अन्य सदस्य चोरी की वारदात को अंजाम देते है। जिसमें तीनआरोपीगण के थाना महिदपुर में आपराधिक रिकार्ड है, गिरफ्तार आरोपीगणों से अन्य अपराध के सम्बन्ध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री सुरेन्द्र सिंह गरवाल, कार्य.प्र.आर.1274 मांगीलाल मीणा, आर.952 आदिराम केवट, आर.1662 प्रवीण सिंह, आर. 1108 अभिषेक सिंह, आर. 1864 मोहरसिंह, आर. 1219 शुभकरण सिंह, आर. 1467 अनार सिंह, आर.चा. 1582 धर्मेन्द्र पहाडिया
सराहनीय भूमिका रही।