महत्वपूर्ण कार्यों और मास्टर प्लान के लिये प्रोजेक्ट सेल बनाएं: आयुक्त

उज्जैन: नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण निर्माण कार्यो और मास्टर प्लान अनुसार कार्य योजनाएं तैयार करने हेतु निगम में एक पृथक से ‘‘प्रोजेक्ट सेल’’ बनाया जाए। इसका प्रस्ताव तत्कााल मुझे प्रस्तुत करें।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दिये हैं। मास्टर प्लान क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यो तथा निगम के अन्य महत्वपूर्ण बड़े कार्यो के सम्बंध में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में निगम आयुक्त ने जहां प्रचलित कार्यो की समीक्षा की वहीं प्रस्तावित विभिन्न निर्माण की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि समस्त 54 वार्डो के अन्तर्गत जिन कार्यो के टेण्डर प्राप्त हो चुके है उनमें स्वीकृति, अनुबंध सम्पादन और कार्य आदेश अबिलम्ब जारी कराए जा कर कार्य आरंभ कराए जाएं। जो कार्य टेण्डर प्रक्रिया में हैं उन्हें गति प्रदान करें।
चालू वित्तीय वर्ष के बजट में जिस कार्य के लिये जो राशि स्वीकृति है उस अनुसार वित्तीय वर्ष में ही कार्य कराए जना सुनिश्चित करें। कार्य के अनुमान पत्रक बजट में प्रावाधित राशी और स्थल की वास्तविक स्थिति के मान से तैयार किये जाएं ताकि कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराए जा सकें।
मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत जो कार्य प्रचलित हैं उन्हें हर हालत में निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं। नवीन मास्टर प्लान का सूक्षमता से अध्ययन करें औैर उसका पालन करते हुए कार्य प्रस्तावित किये जाएं। मानचीत्र स्वीकृति इत्यादि की कार्यवाही भी उसी मान से सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आशिष पाठक, अधिक्षण यंत्री आर.आर. जारोलिया, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, श्री जे.पी. मालवीय सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित रहे।