उज्जैन, दिनांक 24.07.23 को तृतीय सवारी को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु एवम् पुलिस बल को मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सचिन शर्मा* अतरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री आकाश भूरिया* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक *श्री डा.इंद्रजजीत बाकलवार* पुलिस अधीक्षक लाइन *श्रीमती सुरभि मीणा* द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में महाकाल की तृतीय सवारी के दौरान उज्जैन शहर के 05 लोगो के मोबाईल धारकों को उनसे मोबाइल का लॉक खुलवा कर तस्दीक करने के बाद सवारी के दौरान ही उक्त स्थान पर मोबाईल धारको को लौटाए गए एवम् 05 मोबाईल पर स्क्रीन लॉक होने से मोबाईल धारक का नाम/पता ज्ञात नही होने से आज दिनांक 25.07.23 को बाद तस्दीक के पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा वापस लौटाया गया।
मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस की इस कार्यशैली पर खुशी व्यक्त करते हुए जिला पुलिस उज्जैन का आभार व्यक्त किया है।
*सराहनीय भूमिका*
स.उनी चंद्रभान सिंह
म.आर अनिता सोनी, म.आर पूजा सावलिया,आर.अरुण चौहान,आर.अनिल पंचोली एवं
महाकाल पालकी व्यवस्था में लगे दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।