म.प्र. के आयुर्वेद जगत में धन्वन्तरि चिकित्सालय ने रचा नया इतिहास

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालयीन चिकित्सालय में नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण 27 जुलाई, गुरुवार को पारस चन्द्र जैन विधायक उज्जैन उत्तर, मुकेश टटवाल महापौर उज्जैन, विवेक जोशी भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्रीद्वय विशाल राजोरिया, संजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल की उपस्थिति में नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आरजू तिवारी, एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डॉ. चौरे तथा डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ सहित प्रसूति विशेषज्ञों की टीम द्वारा एक गर्भवती महिला का सिजेरियन द्वारा प्रसव भी सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर श्री पारस चन्द्र जैन जी द्वारा नवजात को 500 रूपये नगद उपहार भेंट करते हुए स्नेहाशीष प्रदान किया। संस्था के अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा एवं आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय के अनुसार प्रसूति स्त्री रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ के निर्देशन में इस आधुनिक ऑपरेशन थियेटर का संचालन किया जायेगा साथ ही जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जायेगा । सामान्य प्रसव सुविधा को भी और समुन्नत किया गया है साथ ही नवजात शिशु की देखभाल तथा बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था भी निरंतर उपलब्ध रहती है। भविष्य में ऑपरेशन थियेटर में अन्य जनरल सर्जरी के ऑपरेशन भी प्रारंभ किये जाने का प्रस्ताव है।
इस अवसर पर डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. वी.पी. व्यास, डॉ. अजय कीर्ति जैन, डॉ. नरेश जैन, डॉ. योगेश वाणे, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. गीता जाटव, डॉ. रामतीर्थ शर्मा, डॉ. मनोज सिंह बघेल, डॉ. आरजू तिवारी, डॉ. रीना नाहटा, डॉ. अनिल पांडेय, डॉ. सुनील पाटीदार, डॉ. शायमा परवीन, डॉ. शुभम त्रिपाठी, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. नव्या गर्ग आदि इंटर्न छात्र, लता भोंसले, अजय चौधरी, आशा पांडेय, विक्रम रत्नाकर, शालिनी सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।