प्रशासनिक अधिकारियों ने की जनसुनवाई

उज्जैन । सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पीड़ित आवेदकों की जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अनुकूल जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रंजना पाटीदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने की। जनसुनवाई के दौरान ग्राम निनौरा निवासी श्री राधेश्याम नागूलाल ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि पथ विक्रेता की दुकान हटाये जाने की शिकायत पर एडीएम द्वारा जनपद पंचायत उज्जैन के सीईओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में महिदपुर तहसील के ग्राम शेरपुर निवासी करण पिता अमरसिंह ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि पटवारी श्री अब्दुल शकीर खान द्वारा रिश्वत लेने के बावजूद बंटवारा न करने पर एडीएम ने सम्बन्धित अधिकारी को प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। घट्टिया तहसील के ग्राम रलायता हैवत निवासी कमलाबाई ने कहा कि उन्हें बीमा राशि दिलवाई जाने के आवेदन पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं जनपद पंचायत उज्जैन के सीईओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में इसी तरह अनेक आवेदकों की समस्याओं की जनसुनवाई कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये गये।