आई फ्लू से सुरक्षा हेतु निशुल्क गागल वितरित

उज्जैन। कृष्णा भार्गव वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय कैलाशी संजय भार्गव के जन्मदिन के अवसर पर आई फ्लू जागरूकता अभियान हेतु कार्यक्रम शा. मा. वी. कार्तिक चौक उज्जैन में आयोजित किया गया 7 ट्रस्ट संयोजक शिवम भार्गव ने बताया कि 69 छात्र-छात्राओं को आई फ्लू के बचाव हेतु निशुल्क काले गागल वितरित किए गए 7 नेत्र सहायक अशोक शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को आई फ्लू के बचाव हेतु छोटी-छोटी टिप्स दी गई 7 कार्यक्रम में श्रीमती अंगुरबाला कथेरिया नेत्र सहायक, श्री डॉ. सुरेश पाठक संभागीय स्काउट आयुक्त अतिथि के रूप में उपस्थित थे 7 कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रधानाध्यापक राकेश भार्गव ने की 7संचालन सुश्री उपमा शर्मा ने किया एवं आभार श्रीमती सरस्वती चौहान ने माना।