उज्जैन, निगमायुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा बुधवार को प्रोजेक्ट सेल बैठक में पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं कराने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारी कर्मचारियों को 2 वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए।
कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय द्वारा समीक्षा में दौलतगंज सब्जी मण्डी की रिक्त भूमि पर काम्पलेक्स निर्माण की प्रकरण पत्रिका एवं प्रचलित विकास योजना को समाहित कर प्रचलित एस.ओ. आर के आधार पर विस्तृत कार्यो की कोई भी जानकारी समीक्षा में प्रस्तुत नहीं किए जाने,
सुधीर भारती सहायक वर्ग-3 द्वारा बैठक में समीक्षा का विस्तृत एजेण्डा प्रस्तुत नही करने साथ ही दौलतगंज सब्जी मण्डी की रिक्त भूमि पर काम्पलेक्स निर्माण की प्रकरण पत्रिका संबंधी तथा अन्य जानकारी प्रस्तुत नहीं करने, तथा
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संधारण खण्ड के सम्पूर्ण कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि हरिनारायण ऐरवाल उपयंत्री को अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के लिए विगत समीक्षा में 900 संयोजनों का लक्ष्य प्रदान करने पर इनके द्वारा मात्र 14 संयोजनों पर कार्यवाही की गई।
उक्त स्थिति से स्पष्ट प्रतीत होता है कि इनके द्वारा कार्य में रूचि नही ली जा रही है।
निगम आयुक्त द्वारा उक्त तीनों अधिकारी कर्मचारी को 2 वेतन वृद्धि रोके जाने के संबंध में अपना समाधान कारक प्रति उत्तर 24 घण्टे की समयावधी में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया हैं।