उज्जैन । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2023 हेतु योजना के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा जिले में इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी भोपाल का चयन किया गया है। शासन द्वारा फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 है।किसान भाईयों से अनुरोध है कि, जिस बैंक से आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी संबंधित बैंक में जाकर अद्यतन करावें। अऋणी व डिफाल्टर कृषक भाईयों से आग्रह है, कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा जैसे- सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक एवं नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) पर जा कर फसल बीमा हेतुआवश्यक दस्तावेज लेजाकर फार्म जमा करायें। फसल बीमा करने हेतु निम्नानुसार दस्तावेज लेकर जावें:-
1. बीमा प्रस्ताव पत्र।
2. भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी।
3. बोनी का प्रमाण-पत्र संबंधित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव) से प्राप्त करें।
4. आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड इत्यादि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक।
5. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
कृषक भाईयों से पुनः अनुरोध है, कि अपनी फसलों का फसल बीमा आवश्यक रूप से करावें, ताकि किसी भी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सके।