अतिक्रमण और अवैध निर्माण के विरूद्ध योजनाबद्ध कार्यवाही करें: महापौर

उज्जैन: शहर के विभिन्न क्षैत्रों में अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाए जाने की कार्यवाही तो की जाती है किन्तु योजनबद्ध कार्यवाही नहीं होने से समस्या का स्थाई समाधान नहीं होता। इस हेतु व्यवस्थित योजना बनाएं।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिये हैं। योजना और प्राद्योगीकी विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने कहा कि शासकीय भूमियों के अतिक्रमण, विभिन्न मार्गो पर किये गए अस्थाई अतिक्रमण, महाकाल मंदिर के आस-पास के पहुंच मार्गो से अवैध मांस-मटन, चिकन दुकानों को हटाने की कार्यवाही योजनाबद्ध ढंग से आरंभ करें।
अवैध कालोनियों को वैध किये जाने की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अवैध कालोनियों में ड्रेनेज, सीवरेज, जलभराव और विद्युत व्यवस्था सम्बधी समस्याएं सामने आ रही है। नियम शर्तो का अध्ययन करें, कालोनाईजरों से चर्चा करें और आम रहवासियों की समस्याओं का समाधान कराएं।
अब किसी भी नवीन कालोनी को अनुमति देने से पूर्व सम्बंधित अधिकारी एमआईसी के प्रभारी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर के साथ निरीक्षण करें और निरीक्षण में पाई जाने वाली वास्तविक स्थिति अनुसार स्पष्ट रिपोर्ट के साथ कार्यवाही प्रस्तावित करें।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने आईटी सेल, कालोनी सेल, भवन निर्माण अनुज्ञा सम्बंधि विभिन्न कार्यो की भी समीक्षा की और कहा कि हमारे अधिकारी, कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं किन्तु आवश्यकता है कि नियमों का पालन करते हुए सुगमता के साथ इसप्रकार कार्य किये जाएं जिससे आम नागरिक संतुष्ट हों।
विभाग प्रमुख डॉ. योगेश्वरी राठौर ने अपने अधीन आने वाले विभिन्न विभागों के कार्यो पर प्रकाश डाला और कायो को और बेहतर ढंग से किये जाने की आवश्यकता बताई।
बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारौलिया, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।