प्रभारी पशु गैंग अधिकारी की 2 वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ सूचना पर जारी किया

उज्जैन, निकाय सीमा क्षेत्र अंतर्गत विचरण करने वाले आवारा पशुओं के संबंध में दिये गये निर्देशो की अवहेलना की जाकर प्रभावी कार्यवाही नही करने के संबंध में निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने प्रभारी अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ को दो वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
शासन द्वारा नगरीय निकायों में विचरण करने वाले आवारा पशुओ पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश समय-समय पर दिये जाते है पशुओं के आवारा विचरण करने से नगर के आम नागरिक गणो को विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है जिसकी शिकायतें समय-समय पर प्राप्त होती रहती है। पूर्व में भी सार्वजनिक स्थानों और मार्गों में आवारा पशुओं के विचरण करने की समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिये गए थे।
आवारा पशु पकड़ने के संबंध में कोई प्रभावी कार्यवाही नही किये जाने एवं रोस्टर तैयार कर उसके अनुसार पशु गैंग के कर्मचारियो से कार्य कराए जाने के निर्देशो की अवेल्हना करने, निकाय में विचरण के लिए खुला छोड़ने वाले गौ-वशों के पशु पालको विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में कोई कार्ययोजना व पशु पकड़ने के संबंध में जानकारी समीक्षा में प्रस्तुत नहीं करने पर निगम आयुक्त द्वारा श्री संजय कुलश्रेष्ठ को कार्यों के प्रति लापरवाही वर्
बरतने पर 2 वेतन वृद्धि रोके जाने के संबंध में अपना समाधान कारक प्रति उत्तर 24 घण्टे की समयावधी में समक्ष में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिये कारण बताओ सूचना पर जारी किया है।