उज्जैन, पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान अभिमन्यु के तहत आज दिनांक 04/08/23 को थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कालीदास माउन्टेनसरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में स्टूडेंट्स को सायबर अपराध महिला संबंधी घटित होने वाले अपराधो व सोशल मीडिया से होने वाले अपराधो के संबंध मे सोशल मीडिया,फाइनेंशियल क्राइम के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। साथ ही साथ सेल्फ सिक्योरिटी बरतने जैसे स्वयं का प्रोफाइल लॉक करने, किसी अज्ञात व्यक्ति की रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करने हेतु जागरुक किया गया तथा अभिमन्यु अभियान के अन्तर्गत समानता,भेदभाव, दहेज प्रथा आदि के बारे में बताया गया साथ ही साथ बच्चो को यातायात संबंधित नियमों की भी जानकारी दी गयीं।
उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मनोसी व सेक्रेटरी श्री यशवंत जैन, थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेंद्र सिंह परिहार, उनि नेहा जादौन, सउनि चंद्रभान चौहान, म आर आशा बरवे एवम् राज्य सायबर सेल से हरिंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे।