107 शासकीय उमावि के 185 टॉपर बच्चों को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान की जायेगी, कलेक्टर ने योजना के क्रियान्वयन के लिये अधिकारियों एवे डीलर्स की बैठक ली

उज्जैन । उज्जैन जिले के 107 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2022-23 में अध्ययनरत रहे एवं 12वी में स्कूल में टॉप आने वाले 185 स्कूल टॉपर्स बच्चों को राज्य शासन की ओर से नि:शुल्क ई-स्कूटी योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। जिले में 93 बालक एवं 92 बालिकाओं को योजना के तहत ई-स्कूटी प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों द्वारा यदि ई-स्कूटी के स्थान पर आईसीई स्कूटी (मोटराईज्ड) का चयन किया जाता है तो इसके लिये विभाग द्वारा 90 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। इसमें एक्स शोरूम प्राइज, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, दो हेलमेट एवं एसेसरिज का मूल्य शामिल होगा। यदि विद्यार्थियों द्वारा ई-स्कूटी का चयन किया जाता है तो इसके लिये विभाग द्वारा एक लाख 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। इसमें एक्स शोरूम प्राइज, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, दो हेलमेट एवं एसेसरिज का मूल्य शामिल होगा।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने योजना के क्रियान्वयन के लिये आज प्रशासनिक संकुल में वाहन ई-स्कूटी के डीलर्स एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, आरटीओ श्री संतोष कुमार मालवीय के साथ बैठक की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे भी मौजूद थे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोई भी शिक्षक या प्राचार्य विद्यार्थियों पर यह दबाव नहीं डालेगा कि किसी विशेष वेण्डर से ही स्कूटी क्रय की जाये। छात्रों की इच्छा अनुसार वे सूची में से वेण्डर का चयन कर सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे सीधे कोषालय से विद्यार्थियों को उनके खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। यदि विद्यार्थी का अपना बैंक खाता नहीं है तो माता-पिता, अभिभावक के बैंक खाते में राशि अन्तरित की जायेगी। यह राशि तीन किश्तों में दी जायेगी। पात्र विद्यार्थी अपने जिले में उपलब्ध वाहन विक्रेता के शोरूम पर अपनी पसन्द के वाहन का चयन कर कोटेशन प्राप्त करेंगे। 23 अगस्त को गणमान्य अतिथियों के आतिथ्य में ई-स्कूटी का वितरण किया जायेगा।