उज्जैन: 05 अगस्त वही तारीख है जब उज्जैन शहर के नागरिकों द्वारा मुझे शहर विकास के साथ-साथ शहर की जनता के हित के लिए कार्य करने हेतु नगर सरकार के मुखिया के रूप में महापौर पद पर शपथ ग्रहण करते हुए सुशोभित किया था, इस पद पर रहते हुए 05 अगस्त को एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ है, निश्चित ही आप समस्त शहरवासियों का आशीर्वाद जिस प्रकार मिला है वह निरंतर इसी प्रकार मिलता रहे ताकि उज्जैन शहर का नाम गौरवान्वित किया जा सके।
यह बात शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मेयर इन काउंसिल के सदस्य के साथ अपने एक वर्ष के सफलतम कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए कही गई कि किस प्रकार यह एक वर्ष शहर की जनता के सहयोग से पूर्ण हुआ है।
महापौर द्वारा उज्जैन शहर के नागरिकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण विश्वास दिलाया कि नगर सरकार शहर की जनता के हित में साथ मिलकर कार्य इसी प्रकार करती रहेगी शहर की जनता के लिए जो जो सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती हैं उसके लिए पूरी नगर सरकार कार्य करती रहेगी।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर उपस्थित थे