उज्जैन, इस विधानसभा सम्मेलन का मूल मंत्र हमें उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में कमल खिलाना है और इसके लिए हमें प्राण प्रण से लगना पड़ेगा तभी विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की सरकार बनेगी बनेगी ।
यह बात भारतीय जनता पार्टी उज्जैन उत्तर विधानसभा के विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए संभागीय प्रभारी आलोक शर्मा ने कही आपने कहा भारतीय जनता पार्टी आज जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है आज बड़ी पार्टी इसलिए बनी है क्योंकि हमारे पूर्वज नेताओं ने रात दिन मेहनत करके गली-गली गांव-गांव चने परमल खाकर इस पार्टी को खड़ा किया है हम भाजपा में स्वप्रेरणा से जुड़े हैं और हमारा मुख्य लक्ष्य भारत को परम वैभव में ले जाने का है और परम वैभव में ले जाने का काम सामने बैठे यह कार्यकर्ता ही कर सकते हैं ऐसा मुझे विश्वास है और आने वाले दिनों में आप भारतीय जनता पार्टी की उज्जैन उत्तर सहित अन्य सीटों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे ।
विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक पारस जैन ने कहा पूरे प्रदेश को जोड़ने का काम सड़कों के माध्यम से सबसे पहले हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया और इसके बाद वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार इस दिशा में कम कर रहे हैं 2023 के चुनाव में जो कमल का निशान लेकर आएगा उसे हमें जीतना है और 2024 में हमें दो तिहाई बहुमत से केंद्र में भी सरकार बनवाना है । विधानसभा सम्मेलन को जिला प्रभारी सुरेश आर्य कैबिनेट मंत्री मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, वरिष्ठ नेता जगदीश अग्रवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा, , निगम सभापति कलावती यादव ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी एमआईसी के सदस्य प्रदेश पदाधिकारी जोन अध्यक्ष उज्जैन उत्तर क्षेत्र के पार्षद एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । संचालन सत्यनारायण खोईवाल ने किया । जानकारी सह मिडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने दी ।