स्वतंत्रता दिवस पर होगा एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन

उज्जैन । स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वर्णिम भारत मंच के तत्वाधान में देशभक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन टावर चौक फ्रीगंज उज्जैन पर शाम 7:00 से किया जिसमें शहर के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी । स्वर्णिम भारत मंच की अनुपमा श्रीवास्तव व नरेंद्र मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्णिम भारत मंच आजादी का जश्न मनाने के लिए प्रतिवर्ष टावर छत्तीसगढ़ टावर चौक फ्रीगंज पर शाम 7:00 बजे से देशभक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन करता है । जिसमें राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुति शहर के कलाकार देते हैं । साथ ही भारत माता की आरती भी 1001 दीपो से की जाती है । स्वर्णिम भारत मंच ने शहर के सभी कलाकारों से अपील की है कि जो भी अपने प्रतिभा को दिखाना चाहता है वह 12 अगस्त तक अपने नाम का पंजीयन संस्था में करवा ले । अतिथियों के हाथो जिन कलाकारों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया जाएगा उन्हें पुरस्कार एवं सम्मान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे । स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी का दिन एक ऐसा दिन है जो हर भारत का नागरिक बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाना चाहता है इसलिए नगर वासियों को जोड़ने के लिए प्रतिवर्ष राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन स्वर्णिम भारत मंच करता आ रहा है।