प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर में रखेंगे संत रविदास मंदिर निर्माण की आधारशिला : विभाष उपाध्याय

उज्जैन/ सुशासन का मंत्र देने वाले संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में निकली समरसता यात्रा का समापन उनकी स्मृति में बनाए जाने वाले स्मारक और मंदिर से होगा . प्रधानमंत्री इसकी आधारशिला रखेंगे ।

सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने बताया पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए यह बात जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय ने कही आपने बताया सुशासन का मूलमंत्र देश को देने वाले संत शिरोमणि संत श्री रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश में समरसता यात्राएं निकाली गईं, जिनके माध्यम से जनता तक संत जी के समरसता का संदेश पहुंचाया गया। इन 18 दिवसीय यात्राओं का शुभारंभ 25 जुलाई को हुआ था और यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा, जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संत रविदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समर्पित मंदिर और संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। सागर के बडतुमा में 100 करोड की लागत से बनने वाला संत रविदास जी का मंदिर सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा। यह प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात है। मंदिर निर्माण में हर प्रदेशवासी की सहभागिता हो सके, इसके लिए गांव की एक मुट्ठी मिट्टी और नदी का जल एकत्रित किया गया, ताकि इसे मंदिर निर्माण में उपयोग किया जा सके। इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए पांच स्थान नीमच मांडव शिवपुर बालाघाट एवं सिंगरौली से एक साथ यात्रा 25 जुलाई को प्रारंभ हुई यात्राएं 12 अगस्त तक प्रदेश के हर गांव और विकास खंडों से गुजरी 313 नदियों के जल का सांकेतिक संग्रहण एवं जन जागरण करते हुए यह यात्रा सागर पहुंची है । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जहां रविदास जी की समाधि है यहां से जो यात्रा प्रारंभ हुई वह नीमच से होती हुई उज्जैन पहुंची उज्जैन में कोटि तीर्थ चंद्रभागा, चंद्र केसरी और शिप्रा नदी का जल एकत्रित कर इस पुनीत कार्य के लिए कलश में भरकर रवाना किया गया है आज यह यात्रा सागर पहुंच गई है कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समर्पित मंदिर और संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे । भारत की सांस्कृतिक एवं धार्मिक एवं आध्यात्मिक एकता में संत शिरोमणि श्री रविदास जी के योगदान एवं उनके दर्शन संदेशों के जन जागरण करने के लिए भव्य समरसता यात्रा भाजपा द्वारा निकाली गई इस यात्रा में प्रत्यक्ष रूप से 5 लाख विभिन्न समाजों के लोगों ने भाग लिया वहीं करीब डेढ़ करोड़ से अधिक लोग अप्रत्यक्ष रूप से इस यात्रा से किसी न किसी रूप में जुड़े रहे हर विधानसभा में इस यात्रा का भव्य स्वागत हुआ और संवाद भी किया गया । उज्जैन में भी यह यात्रा आई तो रविदास धाम पर संवाद हुआ और यात्रा मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन पर समाप्त हुई यहां पर भी पूर्व सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया ने संबोधित किया इसके बाद यात्रा को मक्सी के लिए रवाना किया गया. कल इस आधारशिला कार्यक्रम मध्य प्रदेश के कई नेता एवं विभिन्न समाज के प्रमुख पहुंच रहे हैं पत्रकार वार्ता में विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री विशाल राजोरिया, संजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या मौजूद थे ।