उज्जैन, आगामी नागपंचमी पर्व (21 अगस्त) के अवसर पर दर्शनार्थियों के लिये दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु आज दिनांक को संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री जयंत राठौर (उत्तर) ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गुरुप्रसाद पाराशर (दक्षिण), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव द्वारा मंदिर में उचित व्यवस्थाओं तथा निर्धारित मार्ग का निरीक्षण किया तथा कमी पाई जाने पर संबंधित को दिशा-निर्देश दिये।
साथ ही कर्कराज पार्किंग से दर्शनार्थियों के लिये की गई पार्किंग व्यवस्था एवं भील समाज की धर्मशाला पर जूता स्टेण्ड बनाने व हरसिद्धि पार्किंग पर जिकजेक आदि बनाने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया बाद एयरो ब्रिज तक पहुंच कर नागचंद्रेश्वर के दर्शन हेतु दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाने वाला मार्ग दर्शन व्यवस्था एवं दर्शनार्थियों के मूवमेंट की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस वर्ष 20 अगस्त की रात्रि 12 बजे से भगवान नागचंद्रेश्वर के पट खुलेंगे तथा 21 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक दर्शन होंगे। साथ ही नागपंचमी के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर की सवारी भी निकाली जाएगी जिसमें सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है।