मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान प्रभावी रूप से संचालित करें: महापौर

उज्जैन: ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान शासन का एक अति महत्वपूर्ण आयोजन है, इसे जनप्रतिनिधियों समाज सेवियों और आम नागरिकों के सहयोग से प्रभावी रूप से संचालित कर सफल बनाना है। निगम अधिकारी समूचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही। शुक्रवार को मेला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने कहा कि यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का समापन आयोजन है, इसे पूरी तरह राष्ट्रीयता की भावना से परिपूर्ण हो कर आयोजित करना है। इस अभियान से जनप्रतिनिधियों, व्यवसाईयों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों को जोड़ें और शासन की मंशा अनुसार इसे एक जन अभियान का स्वरूप प्रदान करें।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने अपने आरंभिक उद्बोधन में कहा कि इस शासकीय आयोजन को लेकर शासन और प्रशासन के जिम्मेदार पदाधिकारी गंभीरता से लगे हुए हैं, निगम ने इसे अत्यन्त गंभीरता से लेकर अधिकारियों के विभिन्न दल गठित कर उन्हें दायित्व सौपे हैं। हम शासन के दिशा निर्देशो के अनुसार इस अभियान को बेहतर ढंग से संचालित करेंगे।
अपर आयुक्त और अभियान के नोडल अधिकारी श्री आदित्य नागर ने सम्पूर्ण अभियान के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत ने उद्यानों के सौन्दर्यिकरण की बात कही।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के नगर भाजपा प्रभारी श्री विशाल राजौरिया ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए वार्डवार विभिन्न आयोजन किये जाने की बात कहीं। साथ ही पूर्व झोन अध्यक्ष सुश्री विनिता शर्मा ने भी अपने सुझाव दिये।
आयुक्त आदेश
इस अभियान को लेकर आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निगम अधिकारियों को दायित्व सौपे है। जिसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सम्पूर्ण शहर में हर घर तिरंगा अभियान, श्रीमती पुजा गोयल सहायक आयुक्त, सहयोगी समस्त झोनल अधिकारी, 16 अगस्त बुधवार प्रातः 09.00 बजे चामुण्डा माता चौराहा नगर वन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीद जवानों के परिवार, जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिका) का लोकर्पण, श्री आर.आर. जारोलिया, 17 अगस्त गुरूवार प्रातः 08.00 बजे तरणताल से कोठी महल तक प्रभात फैरी, श्रीमती पुजा गोयल सहायक आयुक्त, श्री रईस निज़ामी जनसंपर्क अधिकारी, 18 अगस्त शुक्रवार प्रातः 08.00 बजे अंकपात द्वार से मंगलनाथ मंदिर तक मैराथन रैली, 19 अगस्त शनिवार प्रातः 09.00 बजे टॉवर चौक से नानाखेड़ा बस स्टेण्ड तक सायकल रैली, श्रीमती कीर्ति चौहान, सहायक आयुक्त, श्री प्रदीप सेन प्रभारी सहायक आयुक्त, श्री रईस निज़ामी जनसंपर्क अधिकारी, 20 अगस्त रविवार प्रातः 09.00 बजे वीरो का वंदन कार्यक्रम नगर वन उद्यान, श्री रईस निजा़मी, जनसंपर्क अधिकारी।
बैठक में अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारौलीया, सहायक आयुक्त श्री कीर्ति चौहान, श्री पूजा गोयल, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी, श्री दिनेश श्रीवास्तव स्वर्णिम भारत मंच, श्री कल्याण शिवहरे कोचिंग क्लास एसोसीएशन, श्री मोदी अवतन्स जैन अध्यक्ष फ्रीगंज व्यापारी महासंघ, श्री सुरजीत सिंह डंग, सिख समाज, श्रीमती रजनी नरवरिया दिव्य शक्ति पारम्परिक लोक कला संस्थान उज्जैन सहित अन्य सामाजिक सस्थाओं के संस्था प्रमुख प्रतिनिधि, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सम्मिलित रहे।