उज्जैन: म.प्र. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय के निर्दशानुसार दिनांक 15.08.2023 स्वतंत्रता दिवस, 07.09.2023 जन्माष्टमी, 12.09.2023 पर्यूषण पर्व प्रथम दिन, 19.09.2023 पर्यूषण पर्व का अंतिम दिन, एवं गणेश चतुर्थी, 25.09.2023 ढ़ोल ग्यारस, 28.09.2023 अनंत चतुर्दशी, 02.10.2023 गाँधी जयंती होने से उज्जैन शहर में संचालित समस्त पशुवध गृह मांस-मटन की दुकानें बन्द रहेगी।
समस्त स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त पर्व को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने वार्ड क्षेत्र के समस्त पशुवध गृह व मांस मटन की दुकानों पर सतत् निगरानी रखे साथ ही उक्त दिवस में पशुवध गृह से किसी भी प्रकार के मांस मटन का विक्रय न होने पाये यदि कोई मांस विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।