उज्जैन,नगर संयोजक पी.एल.डाबरे ने बताया सभी समाज मे समरसता आए इस हेतु वेद नगर बस्ती मे मॉ परमेश्वरी गोगादेव भक्त मंडल उज्जेन के द्वारा उज्जैन मे पंतजलि योग के जनक डॉ किशोर जि सोनी इन्होने अपने वेद नगर निवास पर छडी पुजन कार्यक्रम करने का संकल्प लिया जिसके तहत दिनांक १३/८/२३ को कार्यक्रम भिन्न भिन्न समाज के वरिष्ठ महिला पुरुष कि उपस्थिती मे संपन्न हुआ जिसमे विर गोगादेव कि जिवनी पर समाज के वरिष्ट श्री टोपेजी एवम डॉ सोनी द्वारा विस्तृत जानकारी दि गई चौहान वंश मे सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बाद गोगाजी वीर और ख्याति प्राप्त राजा थे ,गोगाजी को लोक मान्यनाओ व लोक कथाओ के अनुसार सॉपो के देवता के रूप मे भी पूजा जाता था ,यह गुरु गोरक्षनाथ के प्रमुख शिष्यो मे से एक थे,गोगाजी चौहान को उत्तर भारत मेलोक देवता के रूप मे पूजा जाता है
समरसता नगर संयोजक पी एल डाबरे ने बताया संत शिरोमनी रविदास जी एवम बाबा साहब अंबेङकर कि तरह विर गोगाजि समाज मे समरसता के प्रतिक थे
कार्यक्रम मे वेद नगर बस्ती कि पार्षद आभा कुशवाह जी,श्री सुभाषजी जैन,दीपक जी टंडन,अविनाशजी गुप्ता,सुहास जी महाजन,अजयजी मिश्रा,रविन्द्रजी उपाध्याय,अशोकजी जयसवाल ,रविन्द्र जी सोनी,मनिषजी पांडे,कमलेशजी जटिया,वाशिष्ठजी,डॉ संकल्प मिश्राजी,डॉ निखिल डाबरे ,यश शर्मा वेद नगर भजन मंडलि एवम पंतजालि योगा क्लास के सभी सदस्य बडी संख्या मे महिला पुरूष मौजुद थे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री प्रल्हादजी गुप्ता ने किया