उज्जैन । उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला ने घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नरवर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बीएलओ से मतदाताओं के नये नाम जोड़ना, नाम काटना एवं नाम परिवर्तन, पता परिवर्तन के संशोधन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बीएलओ को हिदायत दी कि मतदाताओं के संशोधन की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक की जाये। बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर ड्यूटी पर मुस्तैदी से कार्य करें। लापरवाही होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के मतदान केन्द्र क्रमांक-267, 268 एवं 266 का निरीक्षण कर सम्बन्धित बीएलओ से फार्म नम्बर-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 में की जा रही प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मतदाता सूची में नये नाम जोड़ते समय यह जरूर जानकारी प्राप्त की जाये कि उनका नाम कहीं और मतदाता सूची में तो नहीं है। उन्होंने इस सम्बन्ध में घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर एसडीएम श्री धीरेन्द्र पाराशर को अनिवार्य रूप से की जा रही प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक देखा जाये। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक-267 की बीएलओ सुश्री प्रियंका शर्मा के अनुपस्थित रहने पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सम्बन्धित के मोबाइल पर चर्चा कर निर्देश दिये कि सौंपे गये मतदान केन्द्र पर निर्धारित समय तक उपस्थित रहें। बीएलओ को निर्देश दिये कि पात्र मतदाता का ही नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाये। गलत नाम न जोड़ें। इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिन मतदाताओं के नाम 18 वर्ष से अधिक की उम्र के हो गये हैं और नाम जुड़वा रहे हैं, इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि अभी तक उनके नाम कहीं और मतदाता सूची में तो नहीं जुड़े हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि सभी व्यक्तियों के नाम जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनके नाम अनिवार्य रूप से जोड़े जायें।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री महेन्द्र सिंह कवचे, घट्टिया एसडीएम श्री धीरेन्द्र पाराशर, तहसीलदार उज्जैन श्री अनिल मोरे, घट्टिया तहसीलदार श्री प्रकाश परिहार आदि उपस्थित थे।