उज्जैन: गऊघाट क्षेत्र में टाटा प्रोजेक्ट द्वारा 250 मीटर की ट्रैंक मैन लाइन डालने का कार्य किया जाना शेष है इस हेतु टनल बोरिंग मशीन के माध्यम से उक्त कार्य किया जाएगा टाटा द्वारा उक्त मशीन की उपलब्धता में देरी की वजह से शहर में टाटा द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह प्रोजेक्ट पिछड़ रहे हैं इस हेतु नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा शनिवार को टाटा के नेटवर्क कार्यों के निरीक्षण के दौरान टाटा पर जुर्माने की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही समय सीमा भी तय की गई कि उक्त समय अवधि में कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए अन्यथा कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा शनिवार को टाटा प्रोजेक्ट के नेटवर्क कार्यों के अंतर्गत गऊघाट क्षेत्र,लालपुल एवं कार्तिक मेले में जो नेटवर्क के कार्य चल रहे हैं उक्त कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में गऊघाट क्षेत्र में 250 मीटर की ट्रैंक मैन लाइन डालने का कार्य किया जाना है जिसके लिए टनल बोरिंग मशीन में देरी के कारण कार्य प्रभावित हो रहे हैं इस हेतु 15 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया,इसी के साथ लाल पुल क्षेत्र में जो नेटवर्क के कार्य चल रहे हैं वहां किसान के मुआवजे के विषय का निराकरण किया जाए ताकि शीघ्र यहां पर पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाए।
इसी के साथ कार्तिक मेला क्षेत्र पर 120 मीटर पाइप लाइन एवं नेटवर्क के कार्यों को पूर्ण करना है इस हेतु नेटवर्क के कार्य में लगी टीम को बढ़ाना है ताकि कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जा सके,आयुक्त ने निर्देशित किया कि जोन 1,2,4,8 एवं 9 में जो कार्य चल रहे हैं उन्हें एक माह में पूर्ण करें शेष कार्यों को जो भी टाटा से संबंधित है उसे 3 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा जाएं,साथ ही जहां जहां पर कार्य पूर्ण हो चुके हैं वहां पर रोड रेस्टोरेशन एवं हाउस चेंबर कनेक्टिविटी के कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान टाटा प्रोजेक्ट से श्री शैलेश तिवारी,श्री राजीव नेमा,शाह टेक्निकल कंसलटेंट से श्री आशीष जैन,विवेक त्रिपाठी,नगर निगम के सहायक यंत्री श्री साहिल मैदावाला,उपयंत्री श्री आदित्य शर्मा उपस्थित थे।