जल कार्य प्रभारी सदस्य श्री शर्मा ने पीएचई के कार्यो की समीक्षा की

उज्जैन: जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल के निर्देशानुसार बुधवार को चामुण्डा माता स्थित पीएचई कार्यालय में बैठक लेते हुए पीएचई द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं कहा कि अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की प्रक्रिया को गति प्रदान की जाए एवं जलकर वसूली कार्यो को भी योजनाबद्ध तरिके से अधिक से अधिक किया जाए।
जलकार्य प्रभारी द्वारा प्लेम्बरों के साथ चर्चा करते हुए कहा गया कि अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की प्रक्रिया झोन स्तर पर टीम बनाकर की जाए, जल प्रदाय के समय वार्डो में भ्रमण करते हुए बहते हुए पानी को चिन्हीत किया जाए एवं उसका तत्काल सुधार कार्य करवाया जाए। रिपेरिंग कार्य के दौरान ट्यूब इत्यादी का प्रयोग प्रतिबंधित है इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
केशियर के साथ जलकर वसूली पर चर्चा करते हुए कहा गया कि जलकर की वसूली अधिक से अधिक हो इसलिए योजना तैयार की जाए, बड़े बकायादारों से सम्पर्क स्थापित किया जाए एवं उन्हे जलकर जमा कराने के लिए प्रेरित किया जाए।
नल कनेक्शन अवैध से वैध कराने की प्रक्रिया प्रचलित
ऐसे नागरिक जिनके नल कनेक्शन अवैध है वे उन्हे वैध कराने की प्रक्रिया प्रचलित है। पीएचई अमले द्वारा वार्डवार मुहिम चलाते हुए अवैध नल कनेक्शनों को वैध किया जा रहा है साथ ही चमुण्डा माता स्थित पीएचई कार्यालय पर भी नागरिक अपने अवैध नल कनेक्शन को वैध कराने की प्रक्रिया कर सकते है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं जलकार्य एवं सीवरेज के प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा ने अपील की है कि पीएचई विभाग द्वारा शहर में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के लिय जो अभियान चलाया जा रहा है उससे लाभांवित हों। वार्डवार पीएचई अमले द्वारा अवैध नल कनेक्शनों की तलाश करते हुए अवैध कनेक्शनधारी से नल कनेक्शन वैध कराने की प्रक्रिया करते हुए निर्धारित शुल्क वसूल कर कनेक्शन वैध किए जा रहे हैं। साथ ही जो कनेक्शनधारी द्वारा एक मुश्त शुल्क ना दे सकें उनकी डायरी तैयार की जाकर उस पर अवैध कनेक्शन की सील लगाई जा कर उपभोक्ता को दी जा रही है और उन्हें किश्तों में राशि जमा करने हेतु अवसर दिया जा रहा है जब अवैध कनेक्शनधारी सम्पूर्ण राशि जमा करा दें तब उनका कनेक्शन वैध कर दिया जाएगा।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, सहायक यंत्री श्री मनोज खरात सहित पीएचई के कर्मचारी उपस्थित रहे।