उज्जैन। अनाज तिलहन व्यवसायी संघ लीज नवीनीकरण के मामले को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया है मंडी नीलामी में व्यापारी भाग नहीं लेंगे व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविन्द खण्डेलवाल सचिव अनिल गर्ग ने बताया कि बीते दो वर्षो में मंडी प्रांगण में स्थित करीब 300 व्यापारियों के प्लाटो कि लीज अवधि समाप्त हो चुकी है जिन्हें पुन: नवीनीकरण कर पंजीयन करवाना हैं लेकिन मंडी समिति मंडी – अधिनियम 2009 का हवाला देकर लीज कि पुरानी शर्तो पर नवीनीकरण करने में आना कानी कर रही है जिससे व्यापारी परेशान है व्यापारी संघ द्वारा अनेक बार मंडी बोर्ड भोपाल से लेकर कृषि मंत्री तक गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक मामले का हल नहीं कर पाए अंतत: दो दिन पूर्व संघ कि साधारण सभा में गुरुवार से मंडी बंद करने का निर्णय लिया गया है।