उज्जैन। सहकारी समिति (पैक्स) कर्मचारी अपनी प्रमुख मांग वेतन निर्धारण एवं कैडर में भर्ती को लेकर पिछले काफी लंबे समय से मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री एवं खाद्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन से मांग करते आ रहे हैं। मगर सरकार द्वारा अन्य विभागों को रेवड़ियां बांटी जा रही है, वहीं सहकारी समिति (पैक्स) के कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज कर कर्मचारियों के प्रति अड़ियल रवैया अपना रही है। सरकार के इस रवैया से आक्रोशित सैकड़ों कर्मचारी संयुक्त सहकारी समिति (पैक्स) कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान एवं कृष्णपाल सिंह झाला प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष कमल सिंह राजावत ने बताया कि 22 अगस्त को पैक्स कर्मचारी भोपाल में धरना प्रदर्शन करने वाले थे जिसे निरस्त करते हुए अनिश्चितकालिन कलम बंद हड़ताल का निर्णय लिया गया जिसकी विधिवत सूचना ज्ञापन के माध्यम से उपपंजीयक सहकारिता विभाग, महोदय, जिला खाद्य अधिकारी, जिला प्रबंधक महोदय सहकारी बैंक एवं प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम जिला उज्जैन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है।
कर्मचारी संयुक्त सहकारी समिति पैक्स महासंघ के जिला अध्यक्ष कमल सिंह राजावत ने आगे बताया कि पिछले काफी लंबे समय से हम अपनी लंबित मांगों के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं किंतु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल का निर्णय लिया गया है। यदि इसके बावजूद भी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम सामने आएगा।
इधर
कर्मचारियों की मांगों को लेकर उपयुक्त का कहना है कि यह सारी बी समस्या पैसे जुड़ी हुई है। सहकारिता विभाग के पास क्या क्षमता है और वह कैसे दे सकती है सहकारी मंत्री और अधिकारियों पर निर्भर करता है।