उज्जैन: नगर निगम शासन के विभिन्न कार्यक्रमों को क्रियान्वित किये जाने की दिशा में निरन्तर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में बड़े पैमाने पर गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए है। यह सिलसिला जारी है, शीघ्र ही शेष गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जाने की दिशा में हम और बेहतर कार्य करेंगे।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही है। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी के द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर 2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना अंर्तगत निर्मित सुजलाम आवास गृह के गृह प्रवेश कार्यक्रम के अवसर पर की गई घोषणा के क्रम में मध्यप्रदेश शासन की सु-राज नीति के तहत मंछामन स्थित कवेलू कारखाना की भूमि पर सु-राज कॉलोनी अब आकर लेगी जिसमें 22.60 करोड की लागत से 200 ई.डब्ल्यू.एस. आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जाना है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल के अनुसार स्थल पर उपलब्ध भूमि के एक भाग पर आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के परिवारों के लिए ई.डब्ल्यू.एस. आवासीय इकाइयां एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे-सड़क, नालियां, स्ट्रीटलाईट, उद्यान, सामुदायिक भवन आदि का निर्माण भी किया जावेगा तथा शेष भूमि को सु-राजनीति के तहत निवर्तन के लिए निर्माणकर्ता एजेन्सी को दिया जावेगा। उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.5.2023 को मुख्य सचिव महोदय, मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित साधिकार समिति के द्वारा उज्जैन शहर स्थित मंछामन कवेलू कारखाने की भूमि पर सु-राज कालोनी के निर्माण के संबंध में प्रस्तुत की गई प्रारंभिक परियोजना का अनुमोदन किया जाकर पर्यवेक्षण एजेन्सी के रूप में नगरपालिक निगम उज्जैन को नियुक्त किया गया है। उपरोक्त के क्रम में स्थल पर बनाये जाने वाले 200 ई.डब्ल्यू.एस. इकाईयों का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी.पी.आर.) महापौर श्री मुकेश टटवाल के अनुमोदन उपरान्त शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। प्रतिवेदन अनुसार नगरपालिक निगम उज्जैन को निर्माण उपरान्त निवर्तन से लगभग राशि रू. 80 करोड़ की आय प्राप्त होगी। स्वीकृति उपरान्त उक्त कार्य में गति लाई जाकर निविदाएं जारी की जावेगी।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि इस भुमि से प्राप्त आय से शहर में विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। हमने गरीबों के उत्थान और नगर विकास का जो सिलसिलस शुरू किया है वह निरन्तर जारी रहेगा।