उज्जैन , पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री जयंत राठौर द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गयी। उक्त बैठक में शहर मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी व समस्त थाना प्रभारीगण (थाना महाकाल,कोतवाली, खारा कुआं, जीवाजीगंज,चिमनगंज, पवांसा,भेरूगढ़, अजाक, ट्रैफिक) उपस्थित रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध समीक्षा बैठक लेते हुये पेंडिंग अपराध, चालान,माल का निकाल करने, महिला संबंधी अपराध, व गंभीर अपराधो के त्वरित निकाल, स्थाई गिरफ्तारी फरार वारंटियों की ज्यादा से ज्यादा तामिली कर आरोपियों को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश करने, आसामजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही वाहन चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने व नियमित रूप से थानों पर साफ सफाई रखने की समझाइश दी गई।