उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा आगामी चुनाव व त्यौहारों को शांतिपूर्वक रूप से संपन्न करवाए जाने हेतु, अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 24.08.23 को कांबिंग गश्त कर बृहद स्तर पर गुंडे/ बदमाशो/ फरारी /ईनामी/गिरफ्तारी/स्थाई वारंटीयो/जिला बदर उल्लघंन करने वाले आरोपियों को धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण,थाना प्रभारीगण द्वारा गश्त की जाकर थाना क्षेत्र में निगरानी बदमाशो फरार वारंटीयो, स्थाई वारंटीयो व जिला बदर आरोपियों के ठिकानों पर चैकिंग की गयी।
गश्त के दौरान भारी संख्या में स्थाई व गिरफ्तारी, ईनामी बदमाशो और गंभीर अपराधो में फरार ईनामी व जिला बदर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर वारंट तामील कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस प्रकार गश्त में 30 स्थाई वारंट एवं 27 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 57 वारंट की तामिली की गई ।
गश्त का मुख्य उद्देश्य चुनाव, त्यौहारों में शांति बनाए रखना अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ अपराधीयो एवं संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ कर आम जन को सुरक्षित महसूस करवाना है।