अवैध कालोनियां हुई वैध, जबलपुर से मुख्यमंत्री ने उज्जैन में महापौर ने जारी की अनुज्ञा

उज्जैन: कुछ समय पूर्व तक जो कालोनियां अवैध थी मुख्यमंत्री जी की कृपादृष्टि पाते ही अब वे कालोनियां वैध हो कर आज उनके रहवासियों को विधिवत निर्माण अनुमति जारी की जाना हमारे लिये हर्ष की बात है।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि आज मुख्यमत्रंी जी ने प्रदेश के असंख्य परिवारों को उनके भवनों की अनुज्ञा भेंट कर एक सम्मानजनक सौगात दी है। यह सौगात उज्जैन की विभिन्न कालोनियों के भवनों को भी जारी की गई है, जिसके लिये हम मुख्यमंत्री जी के आभारी है।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर उन समस्त भवन स्वामियों को बधाई दी जिन्हे निर्माण अनुज्ञा जारी की गई है। आपने मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण कदम का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया।
जबलपुर में आयोजित नगरीय क्षेत्र की अनाधिकृत कॉलोनियों का ले-आउट अनुमोदन होकर भवन अनुज्ञा हेतु पात्र घोषित कॉलोनियों का भवन अनुज्ञा वितरण कार्यक्रम से सम्बंद्ध करते हुए नगर निगम परिषद हाल में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने उज्जैन की विभिन्न कॉलोनियों के जिन भवन स्वामियों को निर्माण अनुज्ञा पत्र भेंट किए उनमें मैत्री निकुंज ग्राम पंवासा के श्री श्याम पिता गंगाराम गोठी/सरिता पति श्याम लाल गोठी, रजनी मौर्य, श्रीमती सरिता गोठी, श्यमा गोठी, सरिता राजपूत, उत्तम नगर के श्री सुबोध पिता दत्तात्रय भागवत, वजिर पार्क कॉलोनी हरी फाटक रिंग रोड़ के मो. इकबाल शाह पिता श्री महबूब, श्री अब्दुल खालिक पिता श्री बाबू खॉ मंसुरी, श्रीमती मेहरू निशा पति ताज मंसूरी, ग्रीन पार्क कॉलोनी से संजिदा पति फिरोज खान सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशिल श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्री हेमन्त गेहलोद, श्रीमती लीला वर्मा, अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारौलिया, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव सहित निगम अधिकारी कर्मचारी एवं हितग्राही सम्मिलित रहे कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजा़मी ने किया।