मशीन के द्वारा रंगीन पन्नीयां, कागजों के टुकडे़ उडा कर स्वागत करने पर निगम करेगा कार्यवाही

उज्जैन: सम्पूर्ण शहर में शादी-विवाह के चल समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम तथा रैलियां आयोजित होती रहती है, जिसमें एक वाहन के साथ मशीन के द्वारा जगह-जगह हार-फूल के साथ-साथ रंगीन पन्नीयों एवं कागजों के छोटे-छोटे टुकडों के छर्रे बनाकर स्वागत-सत्कार हेतु उड़ाया जाता है, जिस कारण से सड़कों पर जगह-जगह पर पन्नीयों एवं कागजों के टुकड़े फैलकर सड़कों पर चिपक जाते है और सफाई के दौरान सफाई कर्मीयों का अत्यधिक परिश्रम करना पड़ता है तथा रंगीन पन्नीयों एवं कागजों के छोटे-छोटे टुकड़े सड़कों के किनारें एवं नालियों में भी चले जाते है जिससे गंदगी होती है।
चल समारोह में स्वागत-सत्कार के दौरान रंगीन पनीयों एवं कागजों के छोटे-छोटे टुकड़ों को उड़ायें जाने पर रोक हेतु निगम अमले द्वारा वाहन/मशीन को जब्त करने अथवा भारी आर्थिक दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।