उज्जैन। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर 2 सितंबर को भोपाल में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक भोपाल होने जा रही है, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी व प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान के साथ प्रदेश के कोर कमीटी के पदाधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज के उमीदवार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनसे विशेष रूप से राय शुमारी होगी व समाज के व्यक्ति को किस प्रकार चुनाव लड़ा कर जीता कर विधानसभा में भेजा जा सके। इस पर मंथन किया जाएगा। करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने बताया की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे व जो हमारे समाज के नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके लिए तन मन धन से सहायता कर किस प्रकार चुनाव लड़ाया जाए इस पर मंथन किया जाएगा।
इस हेतु करनी सेना पदाधिकारियों ने आगामी चुनाव को ले कर कमर कस ली है। करणी सेना प्रथम प्राथमिकता समाज के उन उम्मीदवारों को देना चाहती है, जिन्हें राष्ट्रीय पार्टियां प्रथम टिकट देंगी एवं वो पार्टी करणी सेना की 22सूत्रीय मांगों को पूर्ण रूप से मानेगी। उन पार्टी के प्रत्याशियों का भी करणी सेना समर्थन करेगी व अगर किसी कारण वश राष्ट्रीय पार्टी से करणी सेना का उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है। ऐसी स्थिति में करणी सेना जहां मजबूत स्थिति में है, वहां अपने उम्मीदवार उतार कर उसे जीता कर समाज को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी।