संभागीय सेनानी ने होमगार्ड लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया

उज्जैन । डिस्रिैाक्ट कमांडेंट एसडीईआरएफ/होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट ने जानकारी दी कि शुक्रवार को संभागीय सेनानी श्रीमती प्रीतिबाला सिंह ने होमगार्ड जिला कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। उनके आगमन के पश्चात प्लाटून कमांडर श्रीमती रूबी यादव ने परेड की रिपोर्ट डिवीजनल कमांडेंट को दी। डिवीजनल कमांडेंट ने निरीक्षण वाहन के माध्यम से परेड में लगे समस्त आठ प्लाटूनों का निरीक्षण किया।

परेड समाप्ति के उपरांत 165 जवानों का किट निरीक्षण किया गया, जिसमें उत्कृष्ट टर्नआउट रखने वाले जवानों की संभागीय सेनानी द्वारा प्रशंसा की गई।

इसके पश्चात सैनिकों का सम्मेलन किया गया, जिसमें जवानों की समस्याओं से अवगत कराया गया और उनका समाधान किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें मुख्यत: वर्ष के दौरान होने वाले बाध्य कॉलऑफ को पूर्णत: बन्द करने, पदोन्नति सम्बन्धी समस्याएं, भविष्य निधि लाभ दिये जाने और संचित राशि तथा विभिन्न भुगतानों से सम्बन्धित समस्याएं भी संभागीय सेनानी के समक्ष रखी गई। उन्होंने जवानों को आश्वस्त किया कि मुख्यालय एवं प्रशासन स्तर पर शीघ्र-अतिशीघ्र समस्याओं का यथासंभव निराकरण किया जायेगा।