बच्चों का कोचिंग संस्थान में हुआ एडमिशन

उज्जैन, बड़े हर्ष की बात है की BOSWA के बैनर तले ओर आदरणीय श्री राधाकीशन मालवीय जी, निरंजन पांचाल जी, डॉक्टर नरेंद्र गोयल जी, श्री लक्ष्मीनारायण मालवीय जी, श्री डी एल मालवीय जी के आर्थिक सहयोग से 5 छात्र छात्राओं का उज्जैन कोचिंग संस्थान में एडमिशन हो गया हमारे पांचों सदस्य धन्यवाद के पात्र हे में अपनी ओर से पांचों सदस्यो का स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं ओर शुक्रिया आभार व्यक्त करता हूं, इन पांचों सदस्यो ने गरीब निर्धन पात्र बच्चों के लिए एक नेक ओर सराहनीय कार्य किया है, जिस पर BOSWA को गर्व है !

उज्जैन से बच्चों का इंटरव्यू ओर कोचिंग संस्थान में एडमिशन करवाने के लिए आदरणीय गहलोत जी,आदरणीय परमार जी श्री डी एल मालवीय जी, श्री अशोक कुमार मालवीय जी, संगीता चौहान जी को बहुत बहुत धन्यवाद शुक्रिया आभार!

पात्र ओर चयनित विद्यार्थियो को बधाई शुभकामनाएं, आशा है वो कोचिंग के माध्यम से नौकरी में सफलता अर्जित करेगें, आगे बड़ेंगे, यही आशीर्वाद हे मेरा बच्चों को !

यहां में BOSWA के मेहनती और लगनशील कर्मठ कार्यकर्ता समाज सेवी अशोक कुमार मालवीय