उज्जैन । शनिवार को स्नेह यात्रा का भव्य समापन इस्कॉन मंदिर उज्जैन पर हुआ। 16 अगस्त को मप्र शासन के दिशा-निर्देशानुसार मप्र जनअभियान परिषद के द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण से सामाजिक समरसता सद्भाव एवं सामाजिक एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘स्नेह यात्रा’ का शुभारंभ किया गया था। 26 अगस्त को ग्यारहवे दिवस की इस स्नेह यात्रा का शुभारंभ स्वामीनारायण आश्रम त्रिवेणी उज्जैन से किया गया। स्वामीनारायण आश्रम से होते हुए ग्राम पंचायत ढेंडिया एवं मेंडिया मैं ग्रामीणजनों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। सामाजिक बंधुओं को रक्षासूत्र बांधे गये। इसके पश्चात नानाखेड़ा होते हुए यात्रा ने नगर में प्रवेश किया। वार्ड नंबर 21, 5, 16, 44, 50 एवं 51 में होते हुए गोपाल धाम आश्रम, अंकपात मार्ग पर संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत विशिष्ट अतिथियों द्वारा गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया गया। गोपाल धाम आश्रम से स्नेह यात्रा इस्कॉन मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां यात्रा का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। यहां सभी संत-महंतों एवं मप्र जनअभियान परिषद विकासखंड उज्जैन द्वारा स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारी सदस्यों एवं यात्रा में सहयोगी समाज सेवियों का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ प्रमाण-पत्र प्रदान कर इस यात्रा का समापन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं मप्र जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए इस प्रकार की यात्राओं का अनुष्ठान अतिआवश्यक है, जो कहीं न कहीं समाज को दिशा-निर्देश एवं सनातन संस्कृति से जोड़े रखने में कारगर सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय संतश्री किन्कर नामानंद (पीठाधीश्वर गोपाल धाम आश्रम), श्री कृष्णदास महाराज, शीतला माता गौशाला (पंच दिगंबर अखाड़ा सचिव), महंतश्री रुपेश महाराज, संतश्री श्रीपाद चित्तहरि कृष्ण प्रभु, श्रीपाद श्याम कांत प्रभु, श्री रामचरण प्रभु, श्री श्रीनिवास आचार्य दास प्रभु, श्री आकाश प्रभु, श्री संजय खंडेलवाल, संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वय श्री सचिन शिम्पीश एवं श्री अरुण व्यास, शैक्षिक संगठन नवांकुर से करुणा शितोले, विजय शर्मा, जितेंद्र राठौर, परामर्शदाता राजेश रावल, सुनील बारोड़, दीपक सिंह एवं अशोक प्रजापत की उपस्थित रही। यात्रा में इस्कॉतन, गायत्री परिवार, पतंजिल योग समिति, योग आयोग, श्रीरामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थाकन, नवांकुर एवं प्रस्फुेटन प्रतिनिधि, परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी स्टू्डेंट्स, सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रत्येटक ग्राम में बडी संख्याि में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवं ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर महाराज का आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रांत व आभार श्री विद्या माँ ने किया।