उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा निरंतर शहर से प्रतिबंधित अमानक स्तर की पॉलिथीन को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा शनिवार को अमानत पालीथीन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए निकास चौराहा स्थित सत्यनारायण अग्रवाल के यहां से 1000 किलो से अधिक मात्रा में पॉलिथीन जप्त किया गया।