यह वॉलपेपर नहीं बल्कि निगम द्वारा दीवारों पर की गई थ्री डी पेंटिंग है

उज्जैन: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखने हेतु कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। निगम द्वारा शहर की सुन्दरता में बढ़ोतरी करते हुए विभिन्न स्थानों पर आकर्षक थ्री डी पेंटिंग करवाई गई जो दुर से एक वाल पेपर की तरह दिखाई देती है किन्तु यह कलाकारों द्वारा उकेरी गई पेंटिंग है जो नागरिकों को अपनी ओर आकार्षित कर रही है।
निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 45 वीर सावरकर रेसीडेंशियल कॉलोनी में दीवारों पर यह आकर्षक एवं सुंदर चित्रकारी की गई है जो स्वच्छता का संदेश दे रही है। रहवासी भी निगम द्वारा की गई पेंटिंग कार्य की खुब सरहाना कर रहे है।
जय श्री महाकाल की कलाकृति
नगर निगम द्वारा फ्रीगंज ब्रीज स्थित फ्रेश रूम के पास उत्कृष्ठ, उन्नत, उज्जवल उज्जैन के साथ ही जय श्री महाकाल की कलाकृति बनाई गई है, जो रात्री के समय में लाईट चालू होने पर बहुत की आकर्षक लगती है साथ ही शिव ज्योती अर्पणम् महोत्सव में प्रज्ज्वलित हुए दीपों का उपयोग करते हुए जिराफ एवं डोल बजाते हुए पुरूष की कलाकृति भी बनाई गई है।