निगम ने हटाया अवैध पशु बाड़ा

उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार शहर में आवारा मवेशियों की समस्या के समाधान हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को झोन क्रमांक 03 अन्तर्गत कलालसेरी में भय्यू नीमा के अवैध पशु बाड़ा कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय के मार्गदर्शन में भवन निरीक्षक सुश्री ज्योत्सना उबनारे द्वारा नगर निगम रिमूव्हल गैंग के माध्यम से हटाया गया।