संसाधन एवं टीम बढ़ाकर दो माह में चौड़ीकरण कार्य पूर्ण किया जाए

उज्जैन: केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्य की रफ्तार बढ़ाकर दो माह में चौड़ीकरण कार्य पूर्ण करें साथ ही नाली बनाते हुए रोड़ निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया जाए यह निर्देश मंगलवार को उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा अधिकारियों को दिए गए।
वर्तमान समय में केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग चौडीकरण कार्य जिस गति से चल रहा है उससे क्षेत्र के रहवासियों को कुछ अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, शहर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी द्वारा क्षेत्र के पार्षदों, निगम अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदारों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया कि जो भी आवश्यक संसाधन मार्ग चौड़ीकरण के कार्य में लगे हुए हैं उन्हें बढ़ाया जाकर दो माह में केडिगेट चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण करें तथा जितनी भी समस्याएं हैं उनका निदान करें। इसी के साथ यह भी निर्देश दिए गए कि डोल ग्यारस से पूर्व कुछ आवश्यक कार्यों को पूर्ण किया जाए ताकि डोल सुगमता पूर्वक निकल सकें।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, श्री जितेन्द्र कुवाल, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशिल श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम भाटीया, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री हेमंत गेहलोत, श्री गजेन्द्र हिरवे, अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री आदित्य नागर, अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया सम्मिलित रहे।