लीज नवीनीकरण के साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर 4 सितम्बर से प्रदेश की मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा

उज्जैन। प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में अधिनियम 2009 के बाद प्लाटों एवं गोदामों के लीज नवीनीकरण के मामले में काफी विसंगतिया पैदा हो गई है। साथ ही विभिन्न समस्या भी कड़ी हो गई है। महासंघ द्वारा एक सप्ताह पूर्व इन मामलों को लेकर मंडी बोर्ड तथा सरकार को अवगत करवाया था लेकिन कोई निराकरण नहीं हो पाया। मंगलवार को अनाज-तिलहन-व्यवसायी संघ के आव्हान पर व्यापारी महासंघ की प्रांतीय बैठक का आयोजन उज्जैन में किया गया, जिसमें मंडियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर 4 सितम्बर सोमवार से प्रदेश की मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है।
महासंघ की बैठक में प्रदेशभर के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने मंडियों की समस्याओं से अवगत करवाया गया। मुख्य तौर पर मंडियों में व्यापारियों के गोदाम एवं प्लाटों के लीज नवीनीकरण को लेकर व्यापारी काफी आक्रोशित थे। उनका कहना था कि 90 साल की लीज पर दिए गए प्लाटों के नवीनीकरण पंजीयन कराने में नए नियमों के तहत हक़ छिनना चाहती है, जिसे नहीं होने देंगे। लाइसेंस प्रक्रिया भी हर पांच साल में करने के नाम पर भ्रष्टाचार होता है, उसे भी बंद किया जाए। स्थायी तौर पर लाइसेंस की व्यवस्था होना चाहिए। मंडी शुल्क काफी अधिक है, जिससे भ्रष्टाचार को काफी बढ़ावा मिल रहा है। मंडी टैक्स को एक फीसद करने की मांग रखी गई है, जिससे बेनामी व्यापर पर रोक लगेगी। 1971 से मंडियों में व्यापारियों से अनावश्यक निराश्रित शुल्क वसूला जा रहा है, जो बंद होना चाहिए। मंडियों में वर्तमान में खरीदी-बिक्री से लेकर सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन हो गई है। बावजूद वार्षिक लेखा सत्यापन जारी है जिसका कोई औचित्य नहीं है। कब किसानों की उपज का भुगतान नकद हो रहा है तथा मंडी शुल्क अग्रिम जमा कर के ही निकासी होती है। ऐसे में करोड़ों रुपये की प्रतिभूति रखना भी जरूरी नहीं है। ऐसे अनेक मुद्दों के निराकरण के लिए अनके बार शासन प्रशासन से गुहार की गई, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया। अन्त: सभी व्यापारी प्रतिनिधियों की सर्वानुमति के बाद व्यापारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने 4 सितम्बर से प्रदेश की मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने लक्ष्मी पूजन, दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल, महामंत्री राधेश्याम माहेश्वरी, प्रकाश तल्लेरा, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल का स्वागत अनाज तिलहन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोविन्द खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष अनिल शेखावत, मनीष जैन, अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष उमेश जैन, कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र राठौर, बाबूलाल सिंहल, दिनेश भायल, मुकेश हरभजनका, हजारीलाल मालवीय, जितेन्द्र अग्रवाल, निमेश अग्रवाल, संतोष गर्ग, संदीप सारडा, राजेश बंसल आदि ने किया। स्वागत भाषण गोविन्द खण्डेलवाल ने दिया। आभार राधेश्याम माहेश्वरी ने माना। संचालन दिलीप गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सहित अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।