उज्जैन: रक्षा बंधन के पावन अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बहनों को तोहफा देते हुए नगर निगम द्वारा संचालित सिटी बस निःशुल्क की गई, सिटी बस में सफर करने पर बहनों से कोई शुल्क नही लिया गया। महापौर द्वारा स्वयं देवास गेट बस स्टेशन पहुंच कर सिटी बसों का अवलोकन किया गया एवं बस में सफर करने वाली बहनों से चर्चा की गई।
उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड द्वारा उज्जैन शहर के साथ ही तराना के लिए 14 सिटी बसों का संचालन किया जाता है यह सिटी बसे रक्षा बंधन के त्यौहार पर बहनों के लिए सम्पूर्ण दिवस निःशुल्क रही, सिटी बस में सफर करने वाली बहनों से किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया गया। बस में सफर करने वाली बहनों द्वारा द्वारा महापौर एवं नगर निगम द्वारा की गई निःशुल्क बस सुविधा का लाभ प्राप्त करते हुए खुशी जाहीर की एवं महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत उपस्थित रहे।