उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के सभी एसडीएम व एआरओ को निर्देश दिये हैं कि उनके क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों के नाम किसी भी स्थिति में मतदाता सूची में नहीं छूटना चाहिये। कलेक्टर ने इस कार्य के लिये किये गये अब तक के प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम से पूछा कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम कटे हैं या नहीं। कलेक्टर ने मतदाता सूचियों के संशोधिकरण के कार्य का निरीक्षण करने के लिये कहा है। कलेक्टर ने आज टीएल बैठक में निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा भी की तथा निर्देश दिये कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र की वल्नरेबल मेपिंग करने के बाद मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजयदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन सहित जिले के सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के निराकरण, सभी एसडीएम द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के बारे में एवं समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना में ई-केवायसी का प्रतिशत 57 रहने पर असंतोष व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में जिले की रेंकिंग सुधारने के निर्देश दिये हैं।