सर्व सुविधायुक्त होगी भार्गव मार्ग सब्जी मंडी: महापौर

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को पार्षदों के साथ वार्ड क्रमांक 14 स्थित भार्गव मार्ग सब्जी मंडी को मंडी व्यवसाईयों की सुविधा एवं उनके द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाते हुए सर्वसुविधा एवं अतिक्रमण मुक्त सब्जी मंडी के रूप में विकसित किए जाने के उद्देश्य से निरीक्षण करते हुए मंडी के व्यापारियों से चर्चा की गई।
महापौर को सब्जी मंडी के व्यवसाईयों द्वारा चर्चा के दौरान बताया गया कि यह सब्जी मंडी 50 वर्ष से अधिक पुरानी है जहां 150 से भी अधिक दुकानें संचालित हुआ करती थी वर्तमान में यहां मात्र 50 दुकान ही संचालित हो रही है। सब्जी व्यवसाईयों ने महापौर को मंडी से संबंधित कुछ समस्याएं भी बताई, जिस पर महापौर द्वारा आश्वस्त किया गया कि यह सब्जी मंडी काफी पुरानी है अब इसके विकास की आवश्यकता है मंडी का विकास कार्य आपकी सुविधा एवं सुझाओं को ध्यान में रख कर किया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया गया कि भार्गव मार्ग सब्जी मंडी जो की पूर्व में सबसे व्यस्ततम सब्जी मंडियों में से एक हुआ करती थी आज जिस प्रकार सब्जी मंडी के बाहर तक ठेले वाले एवं छोटे-छोटे फुटकर विक्रेताओं द्वारा बाहर ही सब्जियों का विक्रय किया जाता है जिसके कारण सब्जी मंडी के अंदर कोई नहीं जाता है साथ ही दुकान भी कम ही लग पा रही है इसके लिए ऐसी कार्य योजना बनाई तैयार की जा रही है कि उक्त सब्जी मंडी को सर्वसुविधा युक्त सब्जी मंडी बनाई जाएगी साथ ही बाहर जितने भी ठेले एवं फुटकर विक्रेता है उन्हें सब्जी मंडी परिसर के अंदर ही व्यापार करने के लिए सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, पार्षद प्रतिनिधि श्री मुजीब सुपारी वाला उपस्थित रहे।