फुटकर व्यवसाय करने वालों को स्वनिधि का लाभ दिलाकर शासन की मंशा पूरी करें – आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह

उज्जैन: गली मोहल्लों में घूमकर स्ट्रीट वेण्डर्स को तलाश करें और उन्हें स्वनिधि योजना का लाभ दिलाकर शासन की मंशा पूरी करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दिए है। निगम मुख्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण मीटिंग में निगम आयुक्त ने कहा कि स्वनिधि योजना सड़कों पर गली मोहल्लों में घूमकर फुटकर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसाईयों के लिये शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। प्रत्येक गरीब व्यवसाई इससे लाभान्वित होकर अपना रोजगार स्थापित कर सके इस हेतु जमीनी स्तर पर कार्यवाही की जाए।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि वार्डवार शिविर आयोजित करें, भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही छूटने ना पाए। प्रत्येक स्ट्रीट वेण्डर का स्वनिधि अन्तर्गत पंजीयन करें, ऋण फार्म जमा कराएं और बैंक स्तर पर भी प्रयास करंे कि बिना किसी विलम्ब के सम्बंधितों को ऋण सहायता प्राप्त हो सके।
आवश्यक उपकरण अविलम्ब क्रय करें
बैठक में वर्कशाप की समीक्षा करते हुए निगम आयुक्त ने विभिन्न वाहनों और उपकरणों के सम्बंध में समीक्षात्मक चर्चा की। आपने निर्देशित किया कि विद्युत व्यवस्था, निर्माण कार्यो और स्वच्छता की दृष्टि से जिन वाहनों और उपकरणों की आवश्यकता है उन्हें अविलम्ब क्रय किये जाने की कार्यवाही करें। विशेषकर हाईड्रोलिक, पाॅकलेन और जे.सी.बी. जैसे वाहनों के सम्बंध में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो।
वर्कशाप विभाग की कार्य प्रणाली पर निगम आयुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर और उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता को निर्देशित किया कि वे प्रति मंगलवार और शुक्रवार को वर्कशाप विभाग के कार्यो की समीक्षा करें। जो नए इंजीनियर पदस्थ किये गए है उनसे व्यवस्थित कार्य लिया जाए। आपने नए इंजीनियर्स को निर्देशित किया कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें।
पिछली बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर निगम आयुक्त ने श्री उमेश बैस के प्रति नाराजगी व्यक्त की और सचेत करते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में कोई भी अधिकारी या सम्बंधित कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित ना रहे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता,कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, जनसम्पर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।