जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 8 सितम्बर को

उज्जैन । जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 8 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री अजयदेव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। सभी सम्बन्धितों को जानकारी सहित बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं।