उज्जैन ।कलेक्टर एवम जिला निर्वाचनअधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मतदाता सूचियां के संशोधन एवं नाम जोड़ने के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण एक बी एल ओ एवम एक बी एल ओ सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । उज्जैन उत्तर के मतदान केंद्र 43 के बी एल ओ सचिन बाजपेई कर्मचारी आयुर्वेद कॉलेज तथा मतदान केंद्र 21 द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आये व्यक्ति को आवेदन उपलब्ध नही करवाया गया । इसी तरह बी एल ओ सुपरवाइजर मानसिंह राजपूत उपयंत्री पी एच इ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर अनुपस्थित पाए गए । उक्त दोनों को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर पर तत्काल निलंबित कर दिया है । निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय है जिला निर्वाचन कार्यालय तय किया गया है!