एक बीएलओ और एक बीएलओ सुपरवायजर निलंबित

उज्जैन ।कलेक्टर एवम जिला निर्वाचनअधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मतदाता सूचियां के संशोधन एवं नाम जोड़ने के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण एक बी एल ओ एवम एक बी एल ओ सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । उज्जैन उत्तर के मतदान केंद्र 43 के बी एल ओ सचिन बाजपेई कर्मचारी आयुर्वेद कॉलेज तथा मतदान केंद्र 21 द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आये व्यक्ति को आवेदन उपलब्ध नही करवाया गया । इसी तरह बी एल ओ सुपरवाइजर मानसिंह राजपूत उपयंत्री पी एच इ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर अनुपस्थित पाए गए । उक्त दोनों को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर पर तत्काल निलंबित कर दिया है । निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय है जिला निर्वाचन कार्यालय तय किया गया है!