उज्जैन, प्रदेश सरकार में नवनियुक्त नर्मदा घाटी विकास विभाग मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन उज्जैन पधारे उन्होंने सर्वप्रथम बाबा महाकाल के दर्शन किये । इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया । स्वागत कार्यक्रम में श्री बिसेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब विचार को लेकर कार्य कर रहे हैं और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के विकास के लिए उसके जीवन स्तर को उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है भाजपा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती है । और योजना का लाभ दिलाने का काम हम कार्यकर्ताओ का है । हम सब कार्यकर्ता मिलकर 2023 में विधानसभा 2024 में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जो कमल का फूल लेकर आएगा उसे भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लेकर चुनाव में कार्य करेंगे । स्वागत कार्यक्रम मैं विधायक पारस जैन राजेन्द्र भारती , रूप पमनानी, किशन सिंह भटोल, सुरेंद्र साँखला, ओम जैन संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।