उज्जैन: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों के वास्तविक हमदर्द हैं। आवासहीनों को निःशुल्क पट्टे वितरित किये जाना गरीबों के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह बात नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कही। आप मुख्यमंत्री द्वारा पट्टे वितरित किये जाने संबंधी आयोजन का निगम परिषद हाल में आयोजित सीधा प्रसारण तथा पट्टा वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रही थीं।
शनिवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने शहरी क्षैत्र के 12 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से आवासीय पट्टों का वितरण किया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री अनिल गुप्ता, पार्षद श्रीमती दिव्या बलवानी, श्रीमती निलम कालरा, पार्षद प्रतिनिधि श्री गोपाल अग्रवाल, अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई सहित निगम अधिकारी और हितग्राही सम्मिलित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के भोपाल में आयोजित दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ और पट्टा वितरण समारोह का सीधा प्रसारण विभिन्न रसोई केन्द्रो सहित निगम मुख्यालय में भी दिखाया गया। संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजा़मी ने किया।